जीएम ने दिए यात्री सुविधाओं व सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश
दीपावली व छठ में उत्तर प्रदेश व बिहार के लोग बड़ी संख्या में घर जाते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियों के संचालन, रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।
एस विष्णु शर्मा, आईएनएन/चेन्नई, @SVS037
दीपावली के त्यौहार में यात्रियों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे रोडवेज के साथ मिलकर व्यवस्था करेगा। दक्षिण रेलवे ने तिरुनवेली जंक्शन पर रेलगाड़ियों से उतरने वाले और जाने वाले यात्रियों को उनके स्थान तक पहुंचाने और रेलवे स्टेशन तक लाने के लिए राज्य परिवहन निगम से समन्वय करेगा।
दक्षिण रेलवे के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि दीपावली व छठ में उत्तर प्रदेश व बिहार के लोग बड़ी संख्या में घर जाते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियों के संचालन, रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक जीएम आर. के. कुलश्रेष्ठ ने त्यौहारी मौसम में यात्रियों की सुविधा व रेलगाड़ियों के संचालन की व्यवस्था व तैयारी की समीक्षा की। कुलश्रेष्ठ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि दक्षिण रेलवे के स्टेशनों से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों को पूरी सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने इस दौरान रेलवे स्टेशनों व रेलगाड़ियों में भीड़ बढ़ने के दृष्टिगत पेयजल, साफसफाई और सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने के निर्देश दिए हैं।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तिरुनेलवेली जिले के तमीरबरनी नदी के तट पर लगने वाले विशेष धार्मिक मेला महापुष्करम पर त्यौहार के कारण तिरुनेलवेली रेलवे जंक्शन पर आने वाली रेलगाड़ियों में भीड़ बढ़ गयी थी।
11 से 23 अक्टूबर तक इस विशेष पर्व के लिए चेन्नई के एगमोर, ताम्बरम—तिरुनेलवेली व नागरकोईल रेल प्रखंड, सेंकोट्टई व तेनकाशी रेलमार्ग पर 35 अतिरिक्त रेल सेवाएं दी गयीं। लगभग 31,103 आरक्षित यात्रियों को ले जाया गया। मदुरै मंडल ने तिरुनेलवेली जंक्शन पर टिकट व पूछताछ के लिए 3 अतिरिक्त काउंटर बनाए थे।
इन 12 दिनों में अनारक्षित व आरक्षित मिलाकर कुल रेलगाड़ियों से 1.82 लाख यात्रियों ने यात्रा की।
तिरुनेलवेली जंक्शन पर इस दौरान 1,81,900 यात्रियों, तिरुचेंदूर स्टेशन पर 57,865 यात्रियों और अम्बासमुद्रम स्टेशन पर 45,517 यात्रियों की आवाजाही रही। रेलवे को इससे लगभग 1.07 करोड़ अनारक्षित टिकट से राजस्व प्राप्त हुआ। इस विशेष अवसर पर पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस साल तिरुनेलवेली स्टेशन की आय में 97 प्रतिशत और यात्री संख्या में 68 प्रतिशत की वृद्धि अंकित की गयी।
दक्षिण रेलवे के सुरक्षा आयुक्त के कार्यालय के अनुसार इस पर्व पर 10 टिकट परीक्षण कर्मचारी लगाए गए थे। 43 अतिरिक्त रेल टिकट परीक्षक (टीटीई) और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के 33 विशेष जवान तिरुनेलवेली, तिरुचेंदूर व अम्बासमुद्रम रेलवे स्टेशनों पर तैनात किए गए थे। रेलवे ने इस दौरान बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए भी विशेष सतर्कता बरती।
Leave a Reply