कार्यालय में अधिकाधिक कार्य हिन्दी में हो: महाप्रबंधक कुलश्रेष्ठ
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
कार्यालय से संबंधित हर काम में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग का प्रयोग हो। राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान के सागर संगमम ऑडिटोरियम में आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की 57वीं बैठक को संबोधित करते हुए दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर.के. कुलश्रेष्ठ ने इस बात की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा कर के ही हम हिंदी के प्रभाव को दक्षिणी राज्यों में बढ़ा सकते हैं। इन कामकाज के दौरान आने वाली कठिनाइयों में समिति द्वारा हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ ने की। बैठक में राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान की पूर्णिमा जालिहाल, वैज्ञानिक ‘जी’ विशेष रूप से आमंत्रित थी।
बैठक में केंद्र सरकार के कार्यालयों में किए जा रहे कामकाज में हिंदी के प्रयोग एवं उनसे प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही समिति द्वारा पिछले 6 महीने के दौरान आयोजित कार्यक्रमों पर चर्चा हुई और भविष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में समिति की राजभाषा पत्रिका ‘पल्लविका’ के चौथे अंक का विमोचन किया गया।
बैठक के आरंभ में दक्षिण रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने अध्यक्ष सहित उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वागत किया।
उसके बाद समिति के सदस्य सचिव एवं दक्षिण रेलवे के उपमहाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. दीनानाथ सिंह ने रिपोर्टों की समीक्षा के साथ-साथ समिति की गतिविधियों और उपलब्धियों पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी। अध्यक्षीय संबोधन में आर.के. कुलश्रेष्ठ ने उपस्थित कार्यालय प्रधानों से उनके बैठक में अगस्त 2018 में नराकास के तत्वावधान में विभिन्न सदस्य-कार्यालयों में आयोजित वाद-विवाद, पुस्तक समीक्षा, आशुभाषण, शब्द-शक्ति, वाक्, टिप्पण व प्रारूप लेखन एवं निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
दक्षिण रेलवे की वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी, महेश्वरी रंगनाथन ने संचालन किया एवं दूरदर्शन की हिन्दी अधिकारी सुब्बुलक्ष्मी ने धन्यवाद ज्ञापित दिया।