इंडियन बैंक कॉर्पोरेट कार्यालय में हिन्दी माह समापन समारोह का आयोजन
राष्ट्रीयकृत बैंकों में अग्रणी इंडियन बैंक के चेन्नै स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में हिन्दी माह के समापन समारोह का आयोजन किया गया। राजभाषा हिन्दी के सम्मान में किए गए इस समारोह में कार्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
इंडियन बैंक के रायपेट्टा स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में दिनांक 27.09.2018 को हिन्दी माह समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशकगण श्री ए एस राजीव तथा श्री एम के भट्टाचार्य की गरिमामयी उपस्थिति रही। इंडियन बैंक, के महाप्रबंधक(मासंप्र/राभा), श्री टी एस शेषाद्री ने सभी उपस्थित स्टाफ सदस्यों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक श्री ए एस राजीव तथा श्री एम के भट्टाचार्य ने हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए तथा बैंक को प्राप्त “राजभाषा कीर्ति पुरस्कार” के लिए राजभाषा विभाग को बधाई दी। कार्यक्रम में श्री अजय कुमार, मुख्य प्रबंधक(राभा) ने वर्ष 2017-18 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन की एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा वर्ष के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन के लिए किए गए प्रयासों, योजनाओं तथा उपलब्धियों का पावर पॉइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। कार्यपालकों ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए सरल हिन्दी के उपयोग पर बल दिया और हिन्दी की सरलता एवं सहजता की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम में हिन्दी माह के दौरान आयोजित हिन्दी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यपालक निदेशकगणों तथा महाप्रबंधकों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया जिनमें हिन्दी गीत गायन एवं कविता पाठ इत्यादि प्रमुख थे।