आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
क्रोमपेट स्थित श्रीमती देवकुंवर नानालाल भट्ट वैष्णव महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हाल ही में स्मृति स्वर्णोत्सव-2019 का आयोजन किया गया। हिंदी भाषा के प्रति विद्यार्थियों में रुचि उत्पन्न करने के लिए इस दौरान अंतरमहाविद्यालयीन हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्टेल्ला मेरिस कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. श्रावणी भट्टाचार्या, वेल्स विश्वविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी तथा मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. जया लक्ष्मी थीं। स्वागत भाषण कार्यक्रम की संयोजिका पी. हेमा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन पूनम सुबुद्धि, प्रिया अयलम चिदंबरम, पद्मशी एवं वर्धिनी ने किया। हिंदी के विकास के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में कठपुतली कला, लोकोक्ति एवं शब्द भंडार आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कठपुतली प्रतियोगिता में एमसीसी को प्रथम, एएम जैन कॉलेज को द्वितीय तथा श्री कन्यका परमेश्वरी कॉलेज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लोकोक्ति प्रतियोगिता में एमसीसी शिफ्ट-2 के अश्विनी सुब्रमण्यन को प्रथम, श्री कन्यका परमेश्वरी महिला महाविद्यालय की शिफ्ट-2 की सरिता को द्वितीय तथा इसी महाविद्यालय की शिफ्ट-1 की प्रतिमा कुमारी एवं एमसीसी के हर्ष वर्धन को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
शब्द भंडार प्रतियोगिता में भी एमसीसी शिफ्ट-2 को प्रथम, वेल्स विश्वविद्यालय को द्वितीय एवं डीआरबीसीसी हिंदू महाविद्यालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की सहायक सचिव निषमा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में हिंदी विभाग (नियमित) की अध्यक्ष डॉ. पी. एषिल नाच्चियार एवं सांध्यकालीन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. ए. परवीन ने भी भरपूर सहयोग दिया।
Leave a Reply