स्मार्ट इंडिया ओपन हैकथन का समापन कल

विष्णु शर्मा, आईआईएन/चेन्नई, @svs037

एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से स्मार्ट इंडिया ओपन हैकथान 2019 (हार्डवेयर संस्करण) के फाइनल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर से विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। शुक्रवार को इसका समापन होगा।

इसका उद्घाटन नाम्ीाबिया के उच्चायुक्त गैब्रियल पी. सिनीम्बो ने किया। इस तीसरे टेक फेस्ट में विद्यार्थियों की विशेषज्ञता एवं रचनात्मकता सामने आई। इससे स्टार्टअप इंडिया अभियान को बढ़ावा मिलेगा।

इस मौके पर एआईसीटीई के चेयरमैन अनिल सहस्रबुधे ने कहा कि इस साल दो लाख विद्यार्थियों के भाग लेने की उम्मीद है। इसमें दस भारतीय विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

इसके आयोजन में एआईसीटीई, इंटर इंस्टीट्यूशनल इनक्लूसिव इनोवेशंस सेंटर तथा परसिस्टेंट सिस्टम्स, भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय सहयोग कर रहा है।

गौरतलब है कि एसआरएम के छह सदस्यीय दल ने स्मार्ट इंडिया हैकथन (साफ्टवेयर संस्करण) में भाग लिया था और जटिल समस्या श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया था। इसमें सोशल नेटवर्क के पावर दोहन से स्वस्थ भारत के निर्माण की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *