वीआईटी चेन्नई और वेलिओ के बीच समझौता

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

वीआईटी चेन्नई और वेलिओ के बीच हाल ही में एक समझौता हुआ है। समझौता पत्र पर वीआईटी के उपाध्यक्ष जीवी सेल्वम और वेलिओ के शोध व विकास के निदेशक जजी विजयरामन ने समझौता किया। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य उद्योग अकादमिक संपर्क करना और दोनों को विभिन्न तरीकों से फायदा पहुंचाना है।

वीआईटी अब इंजीनियरिंग में जिसमें ऑटोमेटिव मेकाट्रोनिक्स जो उभरता क्षेत्र है उसमें मास्टर्स डिग्री देगा। शोध एवं विकास के क्षेत्र में प्रायोगिक ज्ञान के लिए और कंपनी के कर्मचारियों के लिए संस्थान में तकनीकी विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस समझौते से संस्थान के छात्र अब वेलिओ कंपनी में इंटर्नशिप कर सकेंगे। कंपनी संस्थान में एक प्रयोगशाला स्थापित करेगी। इस प्रयोगशाला में संस्थान के विद्यार्थी कंपनी कर्मियों के साथ काम करेंगे।

इस मौके पर वीआईटी चेन्नई के वाइसचांसलर डा. एन. संबनधम, डीन अकादमिक डा. वीएस कंचना समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *