विद्यार्थी जीवन हर क्षण अनमोल है

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 
विद्यार्थी जीवन हर क्षण अनमोल है। जीवन में कोई उच्च लक्ष्य को प्राप्त करना है या अपने जीवन में बड़े बदलाव लाना है तो उच्चशिक्षा जरूरी है।
पडुर स्थित हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ आर्टस एंड साइंस कॉलेज में गुरुवार को 24वां कॉलेज डे के अवसर पर दक्षिण भारत में मलेशिया के महावाणिज्क दूत के. सरवनन ने कहा कि उच्च शिक्षा के दौरान कई ऐसी बाते सुनने व समझने को मिलती हैं जीससे हम अवगत नहीं रहते हैं।
इस मौके पर ऑल इंडिया समुत्व मक्कल कटचि के संस्थपाक अध्यक्ष आर. सरत कुमार ने कहा कि जिंदगी दुबारा नहीं मिलती है इसलिए किसी भी प्रयोग को करने से पीछे नहीं रहे। समय दुबारा पलट कर वापस नहीं आता इसलिए जो मौका मिला है। उसका जमकर इस्तमाल करें।  
कॉलेज के प्रिंसिपल डा. एस. तिरुमगन ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्राद्धाजंली देने के साथ कार्यक्रम का आगाज़ किया। उन्होंने मुख्य अतिथि, के. सरवनन का स्वागत किया जो कि दक्षिण भारत में मलेशिया के महावाणिज्क दूत हैं।
साथ ही अभिनेता सरत कुमार का भी स्वगत किया। साथ ही 67 रैंक होल्डरों को बधाई दिया। इस मौके पर एचसीएएस की निदेशक डा. सुजेन मार्थांडन समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *