वार्षिकोत्सव में शिक्षिकाओं और मेरिटोरियल छात्राओं का सम्मान

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

माम्बलम स्थित श्री बीएस मूथा कन्या स्कूल का 41वां वार्षिक महोत्सव तैनाम्पेट स्थित कामराज मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि हस्तीमल नाहर थे।

बतौर अतिथि कोरस्पोंडेंट पारस मुणोत, सचिव धर्मीचंद सिंघवी, मैनेजिंग ट्रस्टी राजकुमार जैन, पीयूष भंडारी, प्रफुल्ल भंडारी, डूंगरमल बंबोली ने हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। प्रधानाध्यापिका उषा नंदिनी ने स्वागत भाषण दिया। उपप्रधानाघ्यापिका रेखा किरण कुमार ने समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि नाहर एवं अन्य अतिथियों ने स्कूल की मैगजीन पल्लव का विमोचन किया।

नाहर ने हाल ही आयोजित दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में मेरीटोरियस छात्राओं एवं उत्कृष्ट सेवा देने वाली शिक्षिकाओं को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया।

इस मौके पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘संरक्षण’ पेश किया जिसमें प्राकृतिक संसाधनों की संरक्षा के बारे में नाटिका एवं नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

इसमें पानी, पेड़-पौधे, विद्युत संरक्षण एवं पशु-पक्षियों के संरक्षण की विशेषता संगीत एवं नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित की गई। इसके अलावा एक नाटिका के माध्यम से ईंधन, बिजली, पानी व खाद्य पदार्थों की बचत के बारे में बताया गया।

इस दौरान प्रस्तुत किए गए पारंपरिक नृृत्य ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया। छात्राओं तमिल नाटिका द्वारा पानी की बर्बादी एवं बचत के विषय में बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *