आईएनएन,चेन्नई@Infodeaofficial;
अकादमिक वर्ष 2018-19 के लिए तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन के दाखिले की प्रक्रिया में हुए हालिया बदलाव के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई। इस जनहित याचिका में कोर्ट से निर्देश जारी करने की मांग की गई थी कि विद्यार्थियों का दाखिला ऑनलाइन रजीस्ट्रेशन के अलावा मानवीय काउंसलिंग के माध्यम से भी हो। याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट की अवकाश बेंच के न्यायाधीश वी. भारतीदासन और न्यायाधीश एन. सेशसयी ने राज्य के शिक्षा विभाग और अन्ना विश्वविद्यालय को नोटिस जारी किया है।
डीएमके विधायक कांचिपुरम के सीवी एझिलअरसन जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नोटिस का जवाब एक सप्ताह के अंदर देने को कहा है। याचि की मांग है कि ऑनलाइन काउंसलिंग माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को इसका खामिआजा भुगतना पड़ेगा। उनके अनुसार ग्रामीण इलाके के बच्चों को कम्प्युटर व अंग्रेजी की कम जानकारी होती है इसी का खामियाजा उन्हें भुगतना होगा। कई इलाकें में तो एसी कोई सुविधा भी नहीं है जिसके माध्यम से दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड किए जा सकें।
Leave a Reply