आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
श्री बादलचंद सयरचंद चोरडिय़ा जैन मैट्रिकुलेशन स्कूल में शनिवार को पोंगल त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस उत्सव को लेकर स्कूल के शिक्षकों से ज्यादा उत्साह विद्यार्थियों में देखने को मिल रहा था।
शनिवार को विद्यार्थी पारम्परिक परिधानों में स्कूल में पोंगल उत्सव मनाने पहुंचे। इस मौके पर स्कूल में गौपूजा का आयोजन किया गया। स्कूल की छत पर शिक्षक और विद्यार्थियों ने पोंगल बनाया।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने गरबा, ओयिलट्टम, मयिलट्टम, करगट्टम, कोलाट्टम, आदि विभिन्न प्रकार के नाट्य और गीत कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के 100 से अधिक अभिभावक भी शामिल हुए। स्कूल में अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस, रंगोली, कुकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस मौके पर स्कूल के सचिव संजय भंसाली, संवाददाता शांतिलाल चोरडिय़ा, प्रिंसिपल एम. मालिनी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
Leave a Reply