नीपमेड में 71 रैंक होल्डर को राज्यपाल ने प्रदान किया मेडल

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

नीपमेड-एनबीईआर का दूसरा राष्ट्रीय दीक्षांत समारोह का आयोजन बुधवार को गिंडी स्थित डा. एमजीआर मेडिकल विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित थे। इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर रैंक प्राप्त करने वाले 71 विद्यार्थियों को राज्यपाल ने मेडल प्रदान किए।

देशभर के ३२७ टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स के 4146 विद्यार्थियों ने रिहेबिलिटेशन कोर्स में स्नातक किया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि इन विद्याॢथयों पर ही जिम्मेदारी है कि दिव्यांगों की जरूरत को समझें और उन्हें शिक्षा, प्रशिक्षण, थेरेपी, आदि सिखाकर योग्य बनाएं।

इस मौके पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय विभाग के संयुक्त सचिव टीसीए कल्याणी ने कहा कि हमें ऐसे पेशेवरों की जरूरत है जो दिव्यांगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें बेहतर तरीके से जिंदगी जीने का तरीका सिखाएं। आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में हम ऐसे पेशेवरों को तैयार कर देश ही नहीं विदेशों में भी प्रशिक्षण के लिए भेजें।

इस मौके पर नीपमेड के निदेशक डा. हिमांशु दास ने कहा कि आरसीआई कोर्स में करिकुलम का विस्तार किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिल सके। उन्होंने बताया कि नीपमेड चेन्नई १९ एचआरडी कोर्सेस के अलावा नेशनल बोर्ड फॉर एक्जामिनेशन इन रिहेबिलिटेशन (एनबीईआर) में देशभर में गुणवत्तापरक प्रशिक्षण दे। इस मौके पर समाजसेवी शंकर रमन, डा. जयंती नारायण समेत कई अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *