संजीव सिंह, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
वीआईटी में आयोजित वाइब्रेंश फेस्ट ने उन लोगों को मौका दिया है जिन्हे आम तौर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच नहीं मिलता। मै आशा करता हुं कि वीआईटी एसे आयोजन आगे भविष्य में करता रहे और विभिन्न प्रकार के आयोजन कर प्रतिभाओं को एसे ही बढ़ावा देने का काम करे।
वीआईटी में आयोजित वाइब्रेंश महोत्सव के अंतिम दिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फिल्म निर्माता ओर अभिनेता जी वी प्रकाश ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है कमी है तो एसे मंच की जहां उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले और सराहना की जाय।
हाल ही में वीआईटी चेन्नई में वाइब्रेंश फेस्ट—19 का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से प्रतिभावान युवाओं ने हिस्सा लिया। विजेता युवाओं को विभिन्न प्रकार के मेडल, शिल्ड और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। मनिपाल इंस्ट्टियूट आफ टेक्नोलॉजी को ओवरआल चैम्पियनशिप का खिताब मिला। इस प्रतियोगिता में देशभर के 210 शिक्षण संस्थानों से 4,500 विद्यार्थियों ने 115 कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस मौके पर वीआईटी के उपाध्यक्ष जी वी सेल्वम, प्रो वाइसचांसलर डा एन संबंधम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Leave a Reply