तूत्तूकुडि के हिंदी प्रचारक एवं नूतन स्नातकों के लिए उच्चारण-शुद्धि की कार्यशाला संपन्न

तूत्तूकुडि के हिंदी प्रचारक संघ विकास मित्रण तथा चेन्नई के हिंदी-पुस्तक-प्रतिष्ठान संस्कृति द्वारा हिंदी-प्रचारक तथा प्रवीण की उपाधि प्राप्त नूतन स्नातकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

पोलपेट्टै स्थित निराला केंपस में भाषा-कौशल एवं शिक्षा-कौशल के सशक्तिकरण के लिए चली इस कार्यशाला के प्रथम सत्र में आकाशवाणी चेन्नई के हिंदी उद्घोषक उदय मेघाणी ने हिंदी एवं भारतीय भाषाओं के उच्चारणों में समानता एवं भेद विषय पर मार्गदर्शन किया।

द्वितीय सत्र में चेन्नई के ओएमआर स्थित पीएसबीबी मिलियेनियम विद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्षा जी. नीलावती ने प्रारंभिक एवं बोलचाल की हिंदी सीखने के प्रभावी उपाय विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

इसके उद्घाटन सत्र में निराला कृष्णसामि द्वारा वक्ताओं के परिचय के बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रवीण तथा टंकन की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये। मुख्य अतिथि वरिष्ठ हिंदी प्रचारक कारमेगम ने उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं तथा उनको एवं हिंदी प्रचारकों को कार्यशाला में उच्चारण शुद्धि के लिए दिये जानवाले निर्देशों को गंभीरता से ग्रहण करने का निवेदन किया।

2 Responses

  1. एस नारायणन तंजावूर says:

    बहुत अच्छा प्रयत्न । आपको और आपके दलवालो के लिए बधाइयाॅ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *