आईएनएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial
प्रांजना 18 में दक्षिण भारत के विभिन्न स्कुलों से आए विद्यार्थियों ने जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में इन विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के साथ विशिष्ट अतिथियों से अपने सवाल पूछे और उसके उत्तर पाए।
वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्रोलॉजी (वीआईटी) चेन्नई और साइंस विसेन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वीआईटी के चेन्नई कैम्पस में स्कूली बच्चों के लिए टेक फेस्ट ‘प्रांजना 18’ का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के विज्ञान क्वीज, बील्ड एंड एक्जीभीट, स्टेम चैलेंज, स्टुडेंट जर्नलिस्ट, प्रोजेक्ट ऑन सोशल साइंस, एससे ऑन मेटाफिजीक्स कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
एसबीओए स्कुल एंड जुनियर कॉलेज ने ओवर ऑल चैम्पियनशिप अवार्ड जीता, पोलाचेरी की शायमोल महर्षी विद्या मंदिर सिनियर सेकेंडरी स्कूल को बेस्ट कोरडिनेटिंग टीचर अवार्ड मिला। इंटेरेक्टिव साइंस सेशन के मुख्य अतिथि डा. सी. सैलेंद्र बाबु थे।
Leave a Reply