जयगोविंद हरिगोपाल अग्रवाल अग्रसेन कॉलेज में शनिवार को 24वें वार्षिकोत्सव का आयोजन

सतीश श्रीवास्तव, आईएनएन/चेन्नई,  @Infodeaofficial

माधवरम स्थिति जयगोविंद हरिगोपाल अग्रवाल अग्रसेन कॉलेज में शनिवार को 24वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मद्रास विश्वविद्यालय के संरक्षित भाषा केंद्र के प्रभारी विभागाध्यक्ष व कुलपति संयोजक समिति के सदस्य प्रोफेसर डॉ. एस आर्मस्ट्रांग थे।

स्वागत भाषण देते हुए कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव हरीश कुमार सांघी ने विद्यार्थियों को इस आयोजन का नायक बताया। उन्होंने कहा कि ‘विद्यार्थियों के कल्याण में ही कॉलेज की प्रगति निहित है। विद्यार्थियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध अग्रसेन कॉलेज अपने विद्यार्थियों के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाता है।’

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘अग्रसेन कॉलेज अपने डेटा साइंस और क्रिमिनोलॉजी जैसे अपने महत्वपूर्ण और विशेष पाठ्यक्रमों के लिए जाना जाता है। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम व नासा वैज्ञानिक भारतीय मूल की अमेरिकी नासा वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स और उनकी पुस्तको से प्रेरणा लेने के लिए कहा‌। इससे पूर्व महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बालगोविंद गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारियों ने शाल और स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. वी. गोपी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और डीन डॉ. टी.एस. उमा महेश्वरी ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक सत्र के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर के. जेरी अल्का और धन्यवाद ज्ञापन रिसर्च हेड डॉ. पी. जी. लता महेश्वरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *