कॉलेज बस में लगा आग बाल बाल बचे विद्यार्थी
विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
रविवार मोड़ोंमइल के पास श्री चैतन्य कॉलेज के बस में अचानक आग लग जाने से अफरा तफ़री मच गया। समय रहते बचाब दल के द्वारा सभी विद्यार्थियों को बाहर निकल लिया गया ।किसी भी प्रकार से जान माल को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
घटना के बाद छात्र नेता आरएईओ कार्यालय पहुंचे। आरएईओ से इस घटना पर करवाई की मांग किया गया।
एबीवीपी के छात्र नेता कौशिक और जशवंत सिंग राजपुरोहित समेत अन्य कार्यकर्तओं ने प्रसाशन से इस घटना पर जांच कमिटी गठित करने की मांग किया।
वही उन्होंने निंदा करते हुए कहा कि छुट्टी के दिन रविवार को भी कॉलेज में छात्रों को पढ़ाई करवा रही है कॉलेज प्रशासन जो उचित नहीं है।
इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें 10 दिनों के अंदर इस घटना का समाधान कर उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया।