आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्य को एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा मेडिकल सीटें भी 25 प्रतिशत बढ़ाने की अनुमति दी गई है। यह भी कहा गया है कि सरकार प्रत्येक पांच में 25 प्रतिशत सीटें बढ़ा सकती है।
सवर्ण जाति के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आरक्षण के मद्देनजर केंद्र ने निर्देश दिया कि इस साल 10 प्रतिशत सीटों का आवंटन किया जाए। राज्य ने हाल ही करूर जिले में सरकारी संस्थान स्थापित करने की अनुमति पाई थी जिसमें 150 सीटें होगी।
यह इस शैक्षणिक सत्र में शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही तिरुनेलवेली तथा मदुरै चिकित्सा संस्थानों में 100 अतिरिक्त सीटें होंगी। अब तक दो कालेजों में प्रत्येक में 250 सीटें हैं। राज्य में कुल 24 सरकारी मेडिकल संस्थान हैं।
Leave a Reply