आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficia
सरकार 20 सरकारी आईटीआई में 38 करोड़ रुपए की लागत से नए एडवांस ट्रेड्स शुरू करेगी। इन ट्रेड में मेडिकल इलेक्ट्रोनिक्स, आर्किटेक्चरल एसिस्टेंट, ऑटो बॉडी रिपेयरिंग, पेंटिंग, ऑपरेटर एडवांस मशीन टूल्स, टेक्निीशियन पावर इलेक्ट्रोनिक्स, फायर टेक्नोलॉजी तथा इंडस्ट्रीय सेफ्टी मैनेजमेंट शामिल हैं।
उच्च स्तर के तकनीकी कौशल प्रदान करने के लिए एडवांस कौशल निर्माण केंद्र की शुरुआत की जाएगी। इसके जरिए 10,000 बेरोजगार इंजीनियरिंग स्नातक को प्रत्येक साल लाभान्वित किया जाएगा। पीपीपी माडल में ये केंद्र आने वाले साल में पांच जिला मुख्यालयों में स्थापित किए जाएंगे।
इस बजट में प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना को 51.64 करोड़ तथा तमिलनाडु कौशल विकास निगम को 200 करोड़ का आवंटन किया गया है।
Leave a Reply