आईआईटी में एक्जक्युटिव एमबीए के लिए आवेदन आम़ंत्रित
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्रोलॉजी- मद्रास (आईआईटी-मद्रास) ने एक्जक्युटिव एमबीए पाठ्यक्रम के लिए आवेदन मांगा है। आईआईटी अपने इस पाठृयक्रम से अनुभवी लोगों को एमबीए की शिक्षा देगी। यह प्रयास मध्यवर्गीय और वरिष्ठ कर्मचारियों को उनके करीयर ग्राफ और पदोन्नती पाने में लाभकारी साबित होगा। आईआईटीएम के मैनेजमेंट स्टडीज विभाग द्वारा दो वर्ष वाले इस ईएमबीए कार्यक्रम की शुरूआत वर्ष 2018 में की गई है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ईएमबीए का यह दूसरा बैच होगा। नियमित वैज्ञानिक क्लासेस करने वाले विद्यार्थी के लिए यह क्लासेस अल्टरनेटिव वीकेंड में आयोजित होगा। चार सेमेस्टर वाले इस कार्यक्रम के प्रत्येक सेमेस्टर में दो क्वाटर्स होंगे। इस पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए अंडरग्रेजुएट की डीग्री और न्युनतम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक विद्यार्थी अक्टुबर के पहले सप्ताह में आईआईटी के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 30 दिनों में बंद हो जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को ईएमबीए प्रवेश परीक्षा के लिए कॉल लेटर भेजा जाएगा और मध्य नवम्बर में एक नीजि इंटरव्यु भी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के परीणाम दिसम्बर 2018 में जारी किए जाएंगे। इसकी क्लासेस जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगा।