आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क में क्यूब का उद्घाटन
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
बुधवार को आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क में एक नई सुविधा सेंटर फॉर अरबनाइजेशन, बिल्डींग एंड इनवायरमेंट (सीयुबीई) का उद्घाटन किया गया। उद्घाटनकर्ता तमिलनाडु सरकार के आवास व शहरी विकास मंत्रालय विभाग के प्रधान सचिव एस. कृष्णन ने अपने कर कमलों के द्वारा किया।
उद्घाटन में आईआईटी मद्रास के निदेशक भास्कर राममुर्ति समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। वही कृष्णन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार की सेंटर ऑफ एक्सिलेंस एवम आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर क्यूब की स्थापना किया गया है।बताते चलें कि इसकी लागत तक़रीबन १० करोड़ रुपए का है जिसमें सीएमडीए, टीएनएचबी, टीएनपीसीबी और एमएडब्लुएस ने सहायता किया है।
क्यूब अपने आप में एक विशेष प्रकार का संगठन है जो आईआईटी मद्रास के शोध व तकनीकि, तमिलनाडु सरकार के ओर से सुविधा व सर्मथन सहित विभिन्न क्षेत्र से विशेषज्ञों के प्रायोगिक अनुभव व खोज को एक साथ लाने का काम करता है। क्यूब बिल्डींग एंड कंस्ट्रक्शन, पर्यावरण व स्थाइत्व, स्मार्ट सिटी और शहरी योजना व परिवहन में सेवा देता है।
उक्त मौके पर मद्रास आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर भास्कर राममुर्ति ने कहा कि क्यूब असंख्या चुनौतियों का समाधान खोजता है। इससे आगे उन्होंने बताया कि क्यूब अभी डेवलपिंग रेसिलिएंस सीनारियो एंड स्ट्रेटेजी थ्रु पार्टिसिपेटरी सिम्युलेशन- इंटिग्रेटेड अर्बन गर्वनेंस, एसेसमेंट ऑफ रेसिडुअल लाइफ ऑफ पेवमेंट फॉर पार्ट्स ऑफ एनएच44 व एनएच38, ईसीआर और ओएमआर के बीच रोड लिंक करने, सहित चेन्नई में वायु की गुणवत्ता आदि कई परियोजनाओं पर अभी काम कर रहा है।
क्युब ने स्टेट ऑफ आर्ट इनवायरमेंट लेबोरेटरी (सीईएल) का गठन किया है जो मार्च २०१९ से काम करना शुरू करेगा।ज्ञात हो कि अपशिष्ट जल और ठोस अवशेष का परीक्षण और विश्लेष की सेवा मुहैया कराएगा। बता दे की यह सेंटर विभिन्न विभागों मिलकर काम करेगा मालूम हो की केंद्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूर्व मेजर जेनरल एल. पद्मनाभन हैं।