आईआईटी ने खोजा मीथेन निकालने की नई तकनीक
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
आईआईटी मद्रास प्राकृतिक गैस हाइड्रेट्स से मीथेन गैस निकालने की तकनीक का निजात करने में जुटी है। हाईड्रेट्स गैस भारतीय समूद्र तट पर काफी मात्रा में फैले हुए हैं।
भारत सरकार के भुमि विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा गोदावरी बेसिन और अंडमान बेसिन के पास भारी मात्रा में हाइड्रेट्स गैस उपलब्ध है। आईआईटी मद्रास इस पर शोध इसलिए कर रहा है ताकि देश पर प्राकृतिक गैस के आयात का बोझ घटे।
यह शोध आईआईटी मद्रास के ओसिन इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जितेंद्र सांगवै के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस शोध में उनकी सहायता पवन गुप्ता और विष्णु कर रहे हैं। इस शोध का खर्च आईआईटी उठा रही है।
प्रोफेसर ने बताया कि विभिन्न प्रयोगशालाओं में ४ तकनीक थर्मल स्टिमुएशन, डीप्रेशर रिसेशन, केमिकल इंजक्शन और कार्बन डाई ऑक्साइड इंजेक्शन पर काम कर रही है।