आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
अमरावती: आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री यानामला रामकृष्ण ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 2 करोड़ 6 लाख करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है| पिछले साल की तुलना में बजट में 18.38% की वृद्धि हुई है| राजस्व व्यय 1.80 लाख करोड़ रुपये है राजकोषीय घाटा 32,390.68 करोड़ों रुपए अनुमानित है| पूंजीगत व्यय 29,596.33 करोड़ रुपये था| सरकार ने 2099 करोड़ रुपए के राजस्व अधिशेष का अनुमान लगाया है| वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 1,48,744 करोड़ रुपए का कर्ज था और वित्त वर्ष 2017-18 में ऋण की राशि 2,23,706 करोड़ की हो गई थी| बजट पेश करते समय राज्य मंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी वहीं पर मौजूद थे| उन्होंने राज्य के इस आर्थिक बजट की सराहना की| इसके बाद सभी मंत्रियों ने मीडिया के सामने आकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी| सभी मंत्री ने इस बजट को लोगों के हित में विकास का बजट करार दिया|
एक झलक:
* वित्त विभाग को 51,841.69 करोड़ रुपये
* पंचायती राज और ग्रामीण विकास को 35,182 करोड़ रुपये
* जल संसाधन विभाग को 16,852.47 करोड़ रुपए
* कृषि क्षेत्र को 12,732.97 करोड़ रुपये
* वृद्धों और विधवा पेंशन के लिए 10,401 करोड़ रुपए
* बीसीसी कल्याण के लिए 8,242.64 करोड़ रुपये
* नगर पालिका विभाग के लिए 7,979.34 करोड़ रुपये
* गृह विभाग को 6,397.94 करोड़ रुपये
* भवन और परिवहन विभाग को सड़क मार्ग के लिए 5,382 करोड़ रुपये
Leave a Reply