विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद जश्न मनाया कांग्रेस पार्टी ने
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
जि़ले के कांग्रेस पार्टी मुख्यालय इंद्रा भवन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पी कृष्णिया ने संवादाता सम्मलेन में कहा कि 5 राज्यो में से 3 राज्यो में कांग्रेस की जीत से यह साबित हो गया कि मोदी लहर खत्म हो चुकी है।
देश की जनता बीजेपी सरकार का असली चेहरा समझ चुकी है।
आने वाले 2019 में लोकसभा चुनाव में भी जनता मोदी सरकार का सफाया करेगी। तेलंगना में कांग्रेस की हर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस इस पर चिंता जरूर करेगी और आने वाले चुनाव में अपना जोरदार प्रदर्शन करेगी।
कार्यक्रम के बाद आतिशबाजी कर मिठाइयों खिला कर कार्यकताओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में ए आई सी सी सदस्य सितरंबाबू, सीवी शेषारेड्डी समेत अन्य सदस्य उपस्तिथ थे।