विकास कार्यजल्द पूरा नहीं हुआ तो करेंगे आमरण अनशन: श्रीधर रेड्डी

विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18

म्बित विकास कार्यों को पूरा करने को लेकर शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र के विधायक कोटमरेड्डी श्रीधर रेड्डी ने जनघोषा गांधीगिरी आंदोलन का आगाज किया और अपने लाव लस्कर के साथ नगर पालिका कार्यालय पहुंचे।

गौरतलब है कि पूरे शहर में भूगर्भ जलनिकिसी, स्वच्छ पेयजल के लिए खुदाई की गयी सड़क का पुनर्निर्माण और नालो की साफ—सफाई समेत अन्य कई कार्य काफी समय से लम्बित पड़े हैं जिसकी सूध लेने वाला कोई नहीं और जनता काफी समय से इससे परेशान है। इन्हीें मुद्दों को लेकर जब नगर पालिका कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात करनी चाही तो वहां पहले से ही मुख्य द्वार पर भरी पुलिस बल तैनात थे।

नगर पालिका के आयुक्त से विधायक ने मिलने इच्छा जताई पर पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इससे माहौल बिगड़ गया, गुस्साए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता वहीं सड़क पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि जब तक उन्हें नगर पालिका के आयुक्त से मिलने नहीं दिया जायेगा तब तक वह स्ड़क पर से नहीं हटेंगे।

हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने विधायक समेत कुछ लोगो को अंदर जाने की इजाजत दी। विधायक ने नगर पालिका के आयुक्त को ज्ञापन सैपा और लोगों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। निगम अधिकारियो ने समस्या का समाधान का आश्वाशन दिया। विधायक ने अधिकारियो से कहा उन्हें आश्वाशन नहीं समस्या का निवारण चाहिए।

निगम के अधिकारी कई बार अपनी बातो से मुकर चुके है। इस लिए उन्हें इस बार आश्वाशन लिखित रूप में चाहिए। सड़को के गड्डे, स्वच्छ पेयजल और भूगर्भ जलनिकिसी का काम जब पूरा होगा। अधिकारियो ने इसके लिए दो दिन का समय मांगा ताकि वह बता सके की किस इलाके का काम कब तक पूरा होगा।

विधायक ने कहा अगर 26 तारीख तक अधिकारियो ने लिखित पूर्वक जवाब दिया तो में उनका फूलो की माला और मिठाईयां खिला कर स्वागत करूँगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें आमरण अनशन की अलग परिभाषा दिखाऊंगा।

विधायक ने कहा की पुरे जिले में जनता समस्याओं से जुज रही है पर उनकी सुद्ध लेने वाला कोई भी नहीं है। जनता ने उनपर विश्वास कर उन्हें जीताया है पर विपक्षी पार्टी के विधायक होने के नाते उनके इलाके के विकास कार्य में भेद—भाव बरता जा रहा है। इस मौके पर आनम रंगमयुर रेड्डी, पि सुरेश समेत पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *