आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
मेरा साथ उस राजनैतिक पार्टी के साथ है जो देश को एक सशक्त सरकार दे सकती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जीके वासन ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन कर अपने तंजावूर से चुनाव लडऩे की घोषणा की। इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए वासन ने कहा कि मेरी पार्टी तमिल मनीला कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी है जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय हित के लिए काम करना है।
उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई है। इसलिए मेरी पार्टी की नीतियों और सिद्धातों को कांग्रेस से जोडक़र नहीं देखा जाना चाहिए। मौजूदा दौर में तमिलनाडु समेत देश के मतदाताओं का रुझान उन लोगों के साथ है जो विकास, सुरक्षा और राष्ट्र एकता को साथ लेकर चलते हुए एक सशक्त सरकार बनाए।
इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए मेरी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन में शामिल हुई है, जिसका तमिलनाडु में नेतृत्व एआईएडीएमके कर रही है। जिस प्रकार से एआईएडीएमके ने अपने पिछले दो कार्यकालों में काम किया है उसे राज्य की जनता ने सराहा है।
यही कारण है कि राज्य की जनता ने एआईएडीएमके सरकार को दुबारा मौका दिया है। वही मौजूदा केंद्र सरकार रंग, भेद, जाति, धर्म के भेद-भाव के बिना सबका साथ सबका विकास के राह पर चल रही है। इसलिए हम एनडीए गंठबंधन के साथ हुए हैं।
Leave a Reply