महाराष्ट्र में शपतग्रहण समारोह के लिए तैय्यारियां शुरू
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आने के बाद से शिवसेना और भाजपा के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर जहां एक ओर सल जारी है वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने उन स्थानों की पहचान करना शुरू कर दिया है जहां शपतग्रहण समारोह आयोजित होगा। सरकारी सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कुछ स्थानों की पहचान कर ली है।
सूत्रों के मुताबिक इन नामों में एनएससीआई, वानखेडे, ब्राबारने स्टेडियम, राजभवन और महालक्ष्मी रेसकोर्स शामिल हैं। लेकिन अबतक कुछ तय नहीं किया गया है। वर्ष 2014 में भाजपा ने वानखेडे स्टेडियम में शपतग्रहण समारोह का आयोजन किया था। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया था।
सूत्रों के मुताबिक इस बार भाजपा को उतनी बरी जीत नहीं मिली है इसलिए आयोजन उतना बड़ा नहीं होगा। अभी तक शपतग्रहण समारोह की तारीख तय नहीं की गई है। तारीख के ऐलान के बाद ही जगह पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
पिछले बार वानखेडे स्टेडियम में हुए शपतग्रहण समारोह के लिए साज-सज्जा बॉलिवुड के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की थी।