प्रधान मंत्री के दौरे से भयभीत है चंद्रबाबू नायडू: लक्ष्मी नारायणा

विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18

भारतीय जनता पार्टी ने प्रजा आवेदना धरना प्रदर्शन कार्यक्रम नेल्लोर जिले में मंगलवार को किया। कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मी नारायणा मौजूद थे। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की चंद्रबाबू नायडू केंद्र सरकार की योजनाओ को आपना नाम देकर राज्य की जनता को बेवकुफ बना रहे है। केंद्र सरकार की उज्वला गैस योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना को चंद्रन्ना बिमा योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना को एनटीआर गृह निर्माण योजना इस के साथ साथ कई योजना का नाम बदल कर राज्य की जनता को बेवकुफ बनाने का काम तेदेपा सरकार कर रही है।

राज्य के मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू एक तरफ तेलंगाना में जाकर कहते है की तेलंगाना हमने दिलाया और यहाँ आंध्र प्रदेश में कहते है की मैने आंध्र प्रदेश को बचाया।

दो भाइयो को अलग करने में साथ देने वाले चांदबाबू नायडू के दोगले चरीत्र को आंध्र प्रदेश की जनता समाज चुकी है। आंध्र प्रदेश की राजधानी के निर्माण के लिए करोड़ो रूपए पानी में बहा चुके है चंद्रबाबू नायडू।

सिंगापूर जैसी राजधानी बनाऊंगा बोल कर राज्य के किसानो की जमीन को हड़प ली। मुख्य मंत्री ने आंध्र प्रदेश को 11 अलग-अलग यूनिवर्सिटी आवंटित की पर राज्य सरकार ने इस बारे में जनता से कुछ नहीं कहा। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के दौरे के लेकर मुख्या मंत्री चंद्रबाबू नायडू का कहना है की “नरेंद्र मोदी किस महू से आंध्र प्रदेश में आरहे है “।

चंद्रबाबू नायडू ने इस से पहले 2014 के चुनाव में यही राहुल गाँधी को भी ऐसा ही कहा था और आज उसके साथ हाथ मिलाने में मजबूर हो चुके है। जिस कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को अलग किया उस कांग्रेस पार्टी के साथ मिला कर तेलंगाना में चुनाव लडऩा ए सिर्फ सत्ता की भूक है।

जनवरी 6 को देश के प्रधान मंत्री आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जान सभा करने वाले इस सभा को रोकने के लिए तेदेपा सरकार चाइये कितना भी अपना जोर लगा ले इस सभा को सफलता पूर्वक करके ही रहेंगे कर के कहा। चन्द्रबाण नायडू को डर है कही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उनकी सारी पोल ना खोल दे। इस लिए प्रधान मंत्री के दौरे से भयभीत हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *