विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
चुनावी माहौल के बिच शहर के राजाजी स्ट्रीट में स्तिथ श्री खेतेश्वर राजपुरोहित सेवा समाज भवन में पहुंचे तेलुगु देसम पार्टी के नेल्लोर शहर निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार पोंगुरु नारायणा। भवन में समाज के सदस्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
भरी संख्या में उपस्तिथ हुए लोगो ने उन्हें राजस्थान की आनबान और शान साफा पहना कर सन्मानित किया। मंत्री नारायणा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की उन्होंने के अपने जीवन में कई कठनियो से उभर पर आज इस स्तर पर पहुंचा हु।
समाज के लोगो के लिए में हमेशा तत्पर रहूँगा। समाज पर किसी भी तरह की कोई भी समस्या आये तो सीधा उनसे बताने को कहा। अपने जीवन में जय़ादा समय व्यापारियों के साथ हि बिताया है। व्यापारियों की समस्या भी वो समज सकते है।
पर उनकी सत्ता में आते हि व्यापारियों की समस्या पर गौर किया जायेगा और परिष्कार के लिए निरंतर कार्य करेंगे। इस बार चुनाव में उन्हें भरी मतों से जीत दिलाने के लिए आशीर्वाद देनेको कहा।
Leave a Reply