विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
नेल्लोर जिले में बुधवार को विधानसभा क्षेत्र में तेलुगु देसम पार्टी के उम्मीदवार पोंगुरु नारायणा के चुनाव प्रचार के लिए उनकी बेटी पोंगुरु सिंधु निकली। अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार का जिम्मा लेते हुए सिंधु ने कई इलाकों का दौरा किया।
शहर के 46 और 45 वार्ड में उन्होंने चुनाव प्रचार किया।
प्रवासी राजस्थानियों के साथ हिंदी में वोट मांगे और साइकिल चिन्ह पर अपना मत देने को कहा। पोंगुरु सिंधु ने लोगो से इस बार चुनाव विकास का है। चार सालो में मंत्री द्वारा किये विकास कार्य के बारे में अवगत करवाते हुए कहा की नेल्लोर शहर में जो विकास 71 सालो में नहीं हुआ वो सिर्फ 5 सालो में कर दिखाया।
शहर में 5263 करोड़ रूपए से विकास कार्य किये। इस दौरान उनके साथ स्थानीय कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए।
Leave a Reply