पूर्व सांसद वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या की निंदा
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
यहां शनिवार को पूर्व मंत्री आनम रामनारायण रेड्डी के निवास पर संवाददाता सम्मलेन आयोजित किया गया। पूर्व मंत्री ने कड़प्पा जिले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता वाईएस राजशेखर रेड्डी के भाई और पूर्व संसद वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या की कड़ी निंदा की।
उन्होंने इसकी जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब वाईएस राजशेखर रेड्डी के पिता राजारेड्डी की हत्या हुई तब भी सत्ता में चंद्रबाबू नायडू ही थे और आज भी वैसा ही हुआ।
चंद्रबाबू नायडू पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा चंद्रबाबू नायडू आचार संहिता लागू होने के बाद भी पुलिस विभाग को अपने इशारों पर चला रहे हंै। ऐसे में चुनाव आयोग को दखल देकर इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने को कहा।
साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने काला रिबन पहन कर पूर्व सांसद की हत्या पर शोक जताया।