विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
फिल्म अभिनेता एवं जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण नेल्लोर पहुंचे और छात्रों के साथ बैठक करने के बाद रोड शो किया। सोमवार को फिल्म अभिनेता और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण नेल्लोर पहुंचे।
रोड शो मुत्तुकुर रोड से शुरू होकर केवीआर सेन्टर, आरटीसी बस स्टेशन होते हुए वीआरसी सेन्टर पहुंचा। इस रोड शो से पवन कल्याण के प्रशंशक नाराज़ दिखा। सिर्फ जलक दे कर वह पर अपने काफिले को रवाना किया।
Leave a Reply