नथानी ने जयवर्धन से की शिष्टाचार भेंट

अजय झा, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

हार्बर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कृष्ण कुमार नथानी ने दक्षिण चेन्नई लोकसभा प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद जे. जयवर्धन से रविवार को शिष्टाचार भेंट की। कृष्ण कुमार नथानी भाजपा से है और जयवर्घन एआईएडीएमके के नेता हैं।

दोनों नेताओं ने लगभग 40 मिनट तक बैठक की और आने वाले लोकसभा चुनाव प्रचार योजनाओं पर चर्चा की। गौरतलब है कि एआईएडीएमके और भाजपा दोनों एनडीए घटक का हिस्सा हैं। इसलिए नथानी ने जयवर्घन को जीताने के लिए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी की रैली भी प्रस्तावित है जिसका विवरण एक दो दिन में प्रधानमंत्री कार्यालय से आने की उम्मीद है। बैठक में अप्रवासी जो की बड़ी संख्या में आईटी कंपनियों में कार्यरत हैं को जोडऩे के बारे में चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *