जिले के 10 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के प्रत्याशी के नाम की घोषणा
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने रविवार को लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी की। पार्टी ने नेल्लोर जिले के 10 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के प्रत्याशी के नाम की घोषणा की।
इनमें नेल्लोर जिला कवली रामिरेड्डी प्रताप कुमार रेड्डी, शहर से डॉ. पी. अनिल कुमार यादव, उदयगिरि से मेंकपाटी चंद्रशेकर रेड्डी, कोवूर से नल्लापरेड्डी प्रसन्न कुमार रेड्डी, नेल्लोर ग्रामीण क्षेत्र से कोटम रेड्डी श्रीधर रेड्डी, आत्मकूर से मेंकपाटी गौतम रेड्डी, वेंकटगिरि से आनम रामनारायण रेड्डी, गुडूर से वरप्रसाद, सर्वेपल्ली से काकानी गोवर्धन रेड्डी व सुलूरपेट से किल्लीवेळी संजीवैया को टिकट दिया गया है।