आईएनएन/नेल्लोर, @Infodeaofficial
जनसेना पार्टी के जनसेना जानबाटा कार्यक्रम के 13वे दिन काफिला रविवार को वेंकटेशपुरम के गाँधीगिरिजनम संघम में लोगो से मिलने पहुंचे। जनसेना पार्टी के नेता के विनोद रेड्डी ने इस दौरान वहां रहा रहे स्थानीय लोगो की समस्या सुनी।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह लोगों को समस्याओं को दूर करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। इस दौरान के विनोद रेड्डी ने कहा की जनसेना पार्टी हमेशा गरीब लोगो के साथ है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा है कि वह जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुने और उसके निकारण का हर सम्भव प्रयास करें। कार्यक्रम में उनके साथ पवन कल्याण के प्रशंशक और पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए।
Leave a Reply