विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
नेल्लोर जिले में मंगलवार को वाईएसआरसीपी के नेता और विपक्षी नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने एसवीजीएस कॉलेज के मैदान के वाईएसआरसीपी समाराशंखवारावं कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में नेल्लोर जिला के सभी 10 विधानसभा चुनावी क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए। कार्यक्रम में भरी संख्या में प्रशंशक उपस्तिथ हुए।
राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए वाई एस जगन मोहन रेड्डी नेकहा की राज्य सरकार मुख्या मंत्री चंद्रबाबू नायडू अपने निजी हितों के लिए हमारी जानकारी बेचते हैं। राज्य में कुल 59 लाख वोट हैं। तेलंगाना राज्य में लगभग 20 लाख जाली वोट हैं, तो आंध्र प्रदेश में 39 लाख जाली वोट पाए गए । चुनाव आयोग में उपलब्ध रंगीन तस्वीरों वाले मतदाताओं की सूची चंद्रबाबू की निजी कंपनियों के पास भी उपलब्ध है जिस में सरकार का आधार डेटा इससे मिलता-जुलता है।
मतदाताओं की साडी जानकारी जहा मिले उस कम्पनियो में मिल रहे है इस का जि़म्मेदार कौन है कर के सवाल किया। कई मतदाताओं के मत को मतदान सूचि ने निकल दिए गए है। आने वाले चुनाव में जीत ने के बाद सभी जाति, धार्मिक और पार्टी नेताओं को कल्याणकारी योजनाएं प्रदान करने का वादा किया है। चंद्रबाबू नायडू का शाशन एक नरकासुर का शाशन लग रहा है।
राज्य के इंटेलिजेंस विभाग को आपने चुनावी फायदे के लिए गांव गांव में भेज कर इस बार चुनाव में कुन किस के पक्ष में है उसकी जानकारी जुटाने को कहा। चंद्रबाबू नायडू के कारन के कारण राज्य की जनता के बैंक खाता संख्या और आधार नंबर निजी जानकारी आईटी कंपनियों ब्लू फ्रॉग और आईटी ग्रिड के पास में हैं। इन कंपनियों ने टीडीपी का सेवामित्र ऐप भी बनाया है।
यहाँ दोनों कंपनिया चंद्रबाबू नायडू की निजी कंपनिया है। अगर एक अपराध कोई आम आदमी करे तो हम उसे चोर कहते है पर यहाँ हमारा अभागया है की हम उसे मुख्या मंत्री बुला रहे है। तेदेपा ने तडपसेवामित्र एप बना कर लोगो से उनके बैंक खाते की जानकारी,आधार अनुसन्धान और लोगो की निजी जानकारी उसमे लेली है और जो व्यक्ति उनका विरोधी है वो उन्हें मतदान सूचि से निकल देते है।
जगन मोहन रेड्डी ने लोगो के बिच जा कर उनकी समस्या सुनी और सत्ता में आते ही पहले उन समस्याओ का परिष्कार करेंगे जो उनकी दृष्टि में आयी है2014 के चुनाव में यही चंद्रबाबू नायडू प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और पवन कल्याण कर साथ में जनसभाएं और रैल्लीया करते है और चुनाव जीत कर सत्ता में आकर चार साल मज़े कर के आखरी चुनाव के साल आते ही दोनों से दरकिनारा कर उनके खिलाफ जनता के सामने भाषण देते है।
जिस कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश के दो टुकड़े किये उसी कांग्रेस पार्टी के साथ तेलंगाना में चुनाव की लालच में हाथ मिला लिया। यहाँ बहुत शर्म की बात है। आने वाले चुनाव में मतदान सूचि में जिन के भी नाम गायब हुए है उन लोगो को अपने घर पे चुनाव आयोग की साइट में जा कर आवेदन करने को कहा। और भरी संख्या में इस बात मतदान करने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में जिला के नेता और कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए।
Leave a Reply