चुनाव को लेकर मतदाताओं में बाटा जा रहा है पैसा

विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18   
जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आरहे है मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है। बड़े बड़े पैकेज देकर राजकीय नेताओ को अपनी खींचने वाले अब मतदाताओं को खुश करने के लिए पैकेज जारी  कर रहे है।
रविवार दोपहर को नेल्लोर शहर निर्वाचन क्षेत्र के 23 वें डिवीजन झंडा स्ट्रीट और कुम्मरी स्ट्रीट में घर घर जा कर पैसे बाँट रहे तेदेपा के कार्यकर्ताओ को स्थानीय वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पूछताछ की। अस्थाई तेदेपा कार्यालय में जाकर वह पर बैठे तेदेपा के नेताओ और कार्यकर्ताओ को इस के बारे में पूछा और बाद में पुलिस को इस की सुचना दी गयी।
पुलिस के आते ही कुछ कार्यकर्ता एक थैली में 35 लाख रूपए छोड़ कर वह से भाग गए। पुलिस ने वह पर मौजूद अन्य तीन कार्यकर्ताओ को हिरासत में लिए लिया और ठाणे लेकर गए। पुलिस ने पूछताछ कर तीन व्यक्तियों में से दो को छोड़ दिया और पैसे बाँटने वाले एक मुख्या व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा की पकड़ा गया व्यक्ति की पहचान रमना रेड्डी के तौर पर की गयी और वह व्यक्ति नारायण शैक्षिक संस्थानों के सहायक महाप्रबंधक के रूप में काम करता था। उसके पास से 8 लाख 30 हज़ार रूपए नकद लेकर फ्लाइंग स्क्वार्ड को सौंप दिया गया। 
घटना की जानकारी मिलते ही अनिल कुमार यादव पुलिस  ठाणे पहुंचे और पुलिस से इसकी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पुलिस से कहा की मंत्री नारायणा जो तेदेपा से विधानसभा के लिए उम्मीदवार है वो शहर के कई इलाको में पैसे बाँट रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *