ओपीएस ने जेपी नड्डा को दी बधाई
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। साथ ही कहा कि नड्डा के नेतृत्व में भाजपा और ऊंचाइयों को छुएगी।
ट्वीट कर बधाई संदेश देते हुए ओपीएस ने कहा एआईएडीएमके की ओर से मैं आपको कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर बधाई देता हूं। मुझे यकीन है कि आप अपने कार्र्यों से पार्टी को और आगे लेकर जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में नड्डा को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।