एमएनएम ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

ई नई राजनीति के मैदान में उतरी पार्टी मक् कल नीदि मय्यम एमएनएम ने चुनावी घोषणा पत्र में उस सामाजिक मुद्दे को जगह दी है जिससे अमूमन बड़ी राजनीतिक पार्टियां बचती रही है।

एमएनएम ने हाथ से मैला ढोने के काम का उन्मूलन करने का वादा किया है। क्षेत्र की बड़ी पार्टियों ने अपने घोषणापत्र में इसका उल्लेख भी नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि देश में हाथ से मैला ढोने का काम गैर कानूनी है पर ये आज भी जारी है। इस काम को करने के लिए मजदूर सैप्टिक टैंक में उतरते हैं जो जानलेवा हो सकता हैं। कांचीपुरम में हुई हालिया 6 लोगों की मौत इसकी साक्षी है। सरकारी अधिकारी इस बात से इंकार करते है।

सामाजिक कार्यकर्ता और सफाई कर्मचारी आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक बी. विल्सन ने इस विषय को एमएनएम के मेनिफेस्टो में शामिल करने पर खुशी जाहिर की। उनका कहना था कि हमने सभी दलों से इस विषय में काम करने की मांग की।

विल्सन ने उम्मीद जताई कि एमएनएम के इस कदम से मैला ढोने के मुद्दे पर एक बार फिर सभी दलों का ध्यान जाएगा। हाथ से मैला ढोने की प्रक्रिया का उन्मूलन कठिन नहीं है। देश की राजधानी में सीवर की सफाई के लिए मशीनों का ही उपयोग किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *