ईवीएम पर आरोप व फर्जी खबरें पैदा कर रही हैं लोगों में असमंजस की स्थिति

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

वीएम मशीन के टैम्परिंग का आरोप लगाने वाले अब क्यों शांत बैठे हैं। अगर ईवीएम को टैम्पर किया जा सकता है तो एक नेता जो संसदीय क्षेत्र से लड़ता है एक सीट से जीत जाता है और दूसरी सीट से हार जाता है, ऐसे में उस नेता को बताया जाना चाहिए कि कौन से क्षेत्र की ईवीएम मशीन टैम्पर की गई है।

एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को आयोजित ‘स्पीकिंग ऑन इंडियन इलेक्शन्स एंड इंड्योरिंग मिथ्स’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी ने कहा इन मिथ्या आरोपों और इन पर चलने वाली खबरों ने लोगों का भरोसा ईवीएम पर से डगमगाने का प्रयास किया है।

उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा ईवीएम पर लगाए गए आरोपों को करते हुए कहा कि कैप्टन ने वर्ष २००२ में ईवीएम के टैम्परिंग का आरोप लगाया जिसका परीक्षण हाईकोर्ट में किया गया जिसके बाद वे आरोपों को साबित कर पाने में नाकाम रहे और शांत बैठ गए।

एक देश-एक चुनाव के मोदी सरकार के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा इस बारे में वर्ष 1951-52, 1957, 1962 और 1967 में भी समीक्षा कराई गई लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। ऐसा करने के लिए संविधान में बदलाव की जरूरत है लेकिन क्या हम ऐसा करेंगे इस बारे में सोचने की जरूरत है।

इस मौके पर एसआरएम ग्रुप के संस्थापक डा. टी.आर. पारिवेंदर ने कहा वर्ष 1982 में एक प्रत्याशी ने केरल हाईकोर्ट में ईवीएम मशीन को चुनौती दी थी पर कोर्ट उस पर सहमत नहीं हुई। वहीं वर्ष 2009 में भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने अपने द्वारा लिखी गई पुस्तक में पार्टी की हार का जिम्मेदार ईवीएम को बताया जबकि डा. सुब्रमण्यम स्वामी ने अमरीका के एक विशेषज्ञ का हवाला देते हुए कहा कि ईवीएम को टैम्पर नहीं किया जा सकता।

हालांकि ईवीएम के साथ अब वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल्स भी लगा हुआ रहता है, इसके बावजूद इस मुद्दे पर विवाद समाप्त नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *