मद्रास मोटर क्लब 7 जुलाई को करेगा महिलाओं की कार रैली
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
मद्रास मोटर क्लब की कुछ प्रोफेशनल टीमों की ओर से आगामी 7 जुलाई को डचेस ऑल वुमेन कार रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली सुबह नौ बजे सवेरा होटल से रवाना होगी और फीनिक्स मार्केट सिटी जाकर खत्म होगी।
सवेरा होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में होटल की मालकिन नीना रेड्डी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस रैली में 100 से ज्यादा कारें हिस्सा लेगी। यह रैली केवल महिलाओं के लिए है। जिन महिलाओं को कार में रुचि है वे इसमें हिस्सा ले सकती हैं। इस साल रैली में विशेष कैटगरी परिवार को भी शामिल किया गया है।
यह रैली वर्ष 2002 से चल रही है और हर साल इसमें भाग लेने वाली प्रतिभागियों की संख्या बढ़ती जा रही है। महानगर की महिलाओं के बीच इस रैली की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। इस रैली में हर तबके की महिलाएं हिस्सा लेती हैं। डीजल कार, जीप सभी प्रकार के इंजन क्षमता वाले वाहन इसमें हिस्सा ले सकते हैं। यह रैली छह श्रेणियों में एक्सपर्ट, रेगुलर, नोवाइस, डचेस, फेमिली और बीओबीएस होगी।