आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial;
रजनीकांत की फिल्म जीतनी ज्यादा कमाई करती है उससे ज्यादा विवादों में भी रहती है। हाल ही में कावेरी और स्टरलाइट प्लांट के विरोध प्रदर्शन के संबंध में सूपर स्टार द्वारा दिए गए ब्यान ने राजनीतिक पार्टियां, राजनेता व आमजन ने काफी आलोचना की।
फिल्म कई कारणों से विवादों में रही जिसमें एक विवाद तो अदालत तक पहुंचा। गुरुवार को फिल्म रीलीज होने वाली है और दर्शकों को फिल्म का बड़ी बेसर्बी से इंतजार है। काला फिल्म तमिलनाडु के 700 सिनेमाघरों में रीलीज होगी। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग की सुविधा सोमवार से ही शुरू हो गई थी।
गर्मी की ल बी छुट्टियों के बाद स्कूल का खुलना फिल्म के कमाई पर थोड़ा प्रभावित कर सकता है पर निर्माताओं को आशा है कि फिल्म आगामी सप्ताह में अच्छी कमाई करेगी। स्कूलो की छुट्टियां अभी खत्म होने से बच्चे और अभिभावक अभी सिनेमाघरों से दुरियां बनाए हुए हैं। टिकट की कीमते बढ़ी होने की अफवाह के कारण अधिकांश युवा टिकटों की बुकिंग को लेकर असमंजश में थे।
लेकिन बाद में खुलासा हुआ है कि टिकटों की अधिकतम कीमत जीएसटी लगाकर 207.26 रुपए ही है। मायाजाल मल्टिप्लेक्स की उपाध्यक्ष के. मीनाक्षी कहना है कि हमारे यहां टिकटों की बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई थी। विकेंड तक प्रति दिन काला के 75 शो थियेटर में चलेंंगे।
Leave a Reply