आखिर कैसे बनी सन्नी लियोन उर्फ करनजीत कौर एक पोर्नस्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री
राशि भदौरिया, आईएनएन/ग्वालीयर, @Infodeaofficial
बॉलीवुड ऐसा पारस है जो किसी को छू दे तो उसे सोना बना देता है। इसी का एक बेमिसाल उदाहरण है फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन। सनी लियोन के बारे में अधिकांश पाठको को पता ही होगा जो नहीं जानते उन्हें यह बताना जरुरी है की बॉलिवुड की यह बहू चर्चित बॉलीवुड अभिनेत्री भारतीय सिनेमा में आने से पहले एक मशहूर पोर्न स्टार (अश्लील फिल्मो की अदाकारा) हुआ करती थी।
हमारी भारीतय सभ्यता में अश्लील फिल्मो और उनके कलाकारों को बेहद ही निम्न दर्जे का माना जाता है। हम ऐसी फिल्मो और इन कलाकारों के बारे में खुल कर चर्चा भी नहीं कर सकते। ऐसा हाल कुछ साल पहले सनी लियोन का भी होता था लेकिन अब नहीं। जबसे सनी ने बॉलिवुड फिल्मो में काम करना सुरु किया है अब हम न केवल उनकी फिल्मो को सार्वजनिक मंच पर देख सकते है बल्कि उसके बारे में खुली चर्चा भी कर सकते है।
काफी लोगो यह जानकारी नहीं होगी की सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर है। वह एक भारतीय सीख परिवार से तालुकात रखती है। लियोन ऐसी अभिनेत्रियों में से है जिन्होंने असलीन फिल्में करने के बावजूद बॉलीवुड जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अपनी पोर्न स्टार कि छवि के विपरित उन्होंने सबके दिलो में एक अलग जगह बनाई है।
उन्होंने रागिनी एमएमएस, जिस्म, लीला आदि फिल्मों में काम किया है। सनी ने काफी ऐसी हिंदी फिल्में की जो की अच्छी-अच्छी बॉलीवुड अभिनेत्रियां करने से हिचकिचाती है। अपने शुरुआती दौर में सनी को ऐसी ही फिल्मे मिले जिसने उनकी पोर्न स्टार की छवि को बरकरार रखा। थोड़ा वक्त लगा लेकिन कुछ समय बाद भारतीय दर्शकों ने भी उन्हें अपना लिया और वो भी धीरे धीरे प्रसिद्धि के मुकाम तक पहुंचने में कमियाब हो गई।
सनी की ज़िन्दगी पर एक बायोपिक बन रही है जिसका नाम है “करनजीत दा अनटोल्ड स्टोरी” जिसका ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है। इस बायोपिक में उनके करनजीत से सनी लियोन बनने तक के पूरे सफर को उनके नज़रिए से दिखाया गया है और उनके जीवन से जुड़े कई पहलुओं को भी बताया गया है। इस फिल्म में उनके बचपन से लेकर माँ बनने तक की पूरी कहानी और उनके बॉलीवुड के सफर को भी दर्शाया गया है।
एक समय था जब लोग उनकी कोई वीडियो या तस्वीर इंटरनेट पर देखते थे तो अक्सर छुपकर देखा करते थे पर आज वो समय है जब लोग उनका नाम बिना झिझक के लेते है इसकी वजह उनकी मासूमियत, भोलापन और उनकी सच्चाई जो कि हमने कई दफा उनके टीवी कार्यक्रमों में देखी है। सनी के लिए बॉलीवुड का सफर इतना आसान ना था उन्हें काफी वक्त लगा भारतीय दर्शकों के दिलो में अपने लिए जगह बनाने में क्योंकि जिस तरह की छवि उनकी थी ऐसे में लाजमी था की लोग उन्हें इतनी आसानी से स्वीकार नहीं करेंगे।
बॉलीवुड में कदम रखने के पहले सनी ने मात्र 19 वर्ष की उम्र में पोर्न इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत में सनी ने पेंटहाउस नाम की एडल्ट मैग्जीन के लिए पोज दिए थे।
इसके बाद उनके पास काफी सारे प्रस्तावों की कतार लग गई। सात साल पहले सन 2011 में सनी ने बॉलीवुड में कदम रख था।
सनी ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री कदम रखने के बाद कलर्स चैनल के एक रियालिटी शो बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी। बिग बॉस में आने केे पहले भारत में सनी को बहुत कम ही लोग जानते थे पर आज वो समय है जब उन्होंने बॉलीवुड की एक बहू प्रसिद्ध अभिनेत्री के रुप में अपना एक अलग मकाम स्थापित किया है।
आज सनी बॉलीवुड में जिस मुकाम पर है वो अपनी मेहनत की वजह से है। सनी का कहना है कि अगर आज वो इस मुकाम पर है तो उसकी वजह है बॉलीवुड के लोगो का प्यार और समर्थन। सनी का कहना है की बॉलीवुड में अपने शुरुआती दौर में उन्हें थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था पर अगर उस सब को भुला दे तो बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां के लोग आपको बहुत प्यार देते है और बहुत आसानी से आपको अपना लेते है।
सनी को एक प्रसिद्ध अभिनेत्री बनाने में बॉलीवुड का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उतना ही हाथ उनके फैंस का भी है। हम सभी ने सनी को बॉलीवुड फिल्मों के अलावा काफी सारे टीवी कार्यक्रम, रिएलिटी शो और अवॉर्ड शो, स्प्लिट्सविला, बिग – बॉस आदि में भी देखा है। सनी निसंदेह एक बहुत मेहनती इंसान है और इसका सबूत है उनका एक पोर्न स्टार की छवि होने के बावजूद खुद को बॉलीवुड में एक सफल अभिनेत्री के रूप में शामिल करना।
सनी की कहानी अपने आप में एक प्रेरणा है कि अगर आपमें इच्छाशक्ति है और सपनों को पूरा करने का हौसला है तो आप कुछ भी कर सकते है।
Leave a Reply