फिल्म पर लगी रोक के खिलाफ विजय ने लगाई याचिका
आईएनएन चेन्नई ;@Infodeaofficial
तमिल फिल्म अभिनेता विजय की फिल्म काली पर लगे रोक के खिलाफ अभिनेता विजय ने मंगलवार को मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की। गौरतलब है कि एकल बेंच ने इस मामले में 6 अप्रैल को पिक्चर बाक्स कंपनी के मालिक विलियम एलेक्जेंडर ने विजय एंटोनी पिक्चर्स के फातिमा विजय एंटोनी के खिलाफ लगाई याचिका लगाई। याचिका पर सुनवाई करते हुए फिल्म के रीलीज पर रोक लगा दी थी।
रीलीज पर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई अंतरिम रोक हटाने के लिए अभिनेता ने याचिका दायर की। याचिका सुनवाई के लिए न्यायाधीश आर. सुबैय्याह और न्यायाधीश उदिकेसवुलु की बेंच के पास आया। बेंच न मामले पर सुनवाई एक दिन के लिए टाल दी। याचि के अनुसार वह विजय की फिल्म एंटोनी और अन्नादुरै का डिस्ट्रीब्युटर था।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छा व्यवसाय नहीं किया। एलेक्जेंडर ने इस बारे में एंटोनी को बताया तो उसने काली के राइट्स कम कीमत पर एलेक्जेंडर को देेने का वादा किया। दोनों के बीच इसके लिए समझौता भी हुआ है और बतौर एडवांस एटोनी को एलेक्जेंडर ने 50 लाख रुपए भी दिए। लेकिन ऐटोनी ने अपना वादा नहीं निभाया इसलिए एलेक्जेंडर ने हाईकोर्ट में याचिका लगा दी और फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई।