ढ़ोल नगारो के साथ रीलीज हुई रजनीकांत की फिल्म काला
तमिलनाडु के 700 सिनेमाघरों में रिलीज हुई
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial;
सूपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला ढ़ोल-नगारों के साथ अपने चिर-परीचित अंदाज में तमिलनाडु के 700 सिनेमाघरों में गुरुवार को रीलीज हुई। इस फिल्म के रीलीज पर रोक लगाने के लिए मद्रास हाईकोर्ट और सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका लगाई गई थी। लेकिन दोनों ही अदालतों ने इसपर रोक लगाने से इंकार कर दिया। इसके बाद फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया था।
फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे शुरू हुआ, जिसके लिए सिनेमाघारों में लम्बी कतार लगी हुई थी। कइयों ने पहले से टिकट बुक कर रखी थी तो कइयों को बुकिंग काउंटर टिकट का इंतजार करते देखा गया। हर बार की तरह इस बार भी रजनीकांत के प्रशंसकों ने सूपरस्टार के पोस्टर पर दूध व फूल चढ़ाकर, आर्ती उतारकर पारम्परिक अंदाज में फिल्म देखा। हालांकी रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को हिदायत दी थी कि बजाय वह ऐसे दूध बबार्द करने के जरूरतमंद को बांटे पर उसका कोई असर न हुआ।
सूपर स्टार की फिल्म काला तमिलनाडु में 700 सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग इस सप्ताह के शुरुआत से ही शुरू हो गई थी। राज्य के कई हिस्सों में प्रशसंकों ने अपनी बॉडी पर रजनीकांत की तस्वीर बनाकर फिल्म रिलीज होने की खुशी मनाई। शो शुरू होने से पहले रजनी फैंस ढ़ोल नगाड़ों पर डांस करते नजर आए।
रजनीकांत के दीवाने दुनियाभर में फैले हैं और उनकी कोई भी फिल्म का शो देखना उनके प्रशंसक नहीं छोड़ते। हर साल की तरह इस बार भी जापान से कई लोगों फिल्म का फस्ट शो देखने के लिए तमिलनाडु आए। इनमे से एक जापानी दम्पती भी थे जो फिल्म काला देखने जापान से चेन्नई आए। दम्पती ने इस फिल्म को एक ही दिन में अलग अलग थिएटरों में तीन बार देखा।