साल के आखरी दिन आयोजित किया गया समावेश

विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18 

गर के महापौर अब्दुल अजीज की अध्यक्षता में सोमवार को नगर निगम के कौंसिल समावेश साल के आखरी दिन आयोजित किया गया। इस दौरान शहर में लंबित काम एवं स्थानीय लोगो की समस्या को नगर महापौर के सामने रखी गई। समावेश शुरू होते ही तेलुगु देसम पार्टी के पार्षद एवं वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के पार्षद आमने सामने हो गए।

विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की और ने नगर निगम के फ्लोर लीडर रूप कुमार यादव ने अपनी बात रखी। रूप कुमार यादव ने कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियो की समस्या के बारे में विवरण दिया। सभा अध्यक्ष नगर के महापौर अब्दुल अजीज को कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की समस्या के परिष्कार के आश्वाशन से ना मुखरने की बात पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी एवं तेलुगु देसम पार्टी के पार्षद आमने सामने हो गए।

इसके बाद नगर के महापौर ने कहा की नगर पालिका के नेतृत्व में चल रहे 5 हज़ार करोड़ रूपए के विकास कार्य की गुणवत्ता की जाँच करने के लिए दूसरे राज्य की संस्था से थर्ड पार्टी ऑडिट करवाएंगे कर के कहा। हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत निर्माण घर शेरवाल तकनीक से ही निर्माण किया है।

आने वाले 100 साल को ध्यान में रखते हुए पुरे शहर में 5 हज़ार करोड़ रूपए की लगत से विकास किया जा रहा है। जिस में मुख्या तौर पर भूगर्भ जलनिकिसी,स्वच्छ पेयजल की पाइप लाइन जो की 2019 मार्च तक पुरे हो जायेंगे। और जिन इलाको में भूगर्भ जल निकासी कार्य पूरा हो चूका है उन इलाको में सडक़ निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

इस सडक़ निर्माण की गुणवत्ता को स्थानीय लोगो को भी जाँच करने को कहा अगर किसी को भी उस सडक़ निर्माण में खामिया नजऱ आये तो उसी समय काम रुकवा कर स्थनीय पार्षद या नगर पालिका कार्यालय में सुचना देने को कहा। शहर में आबादी वाले इलाको में सरकारी खली जमीनों का ब्यौरा लेकर अधिक पार्क के निर्माण करने की योजना तैयार कर रहे है।

प्रत्यक वार्ड में महिलाओ के प्राक्षिण के लिए विशेष केन्द्र बनाये जायेंगे। इस दौरान इस कौंसिल समावेश में नेल्लोर के दिवंगत नेता आनम विवेकानंद रेड्डी की कांस्य मूर्ति लगाने पर सभी ने एक स्वीकृति दी। नगर के महापौर अब्दुल अजीज ने नगर पालिका के भीतर एक जगह पर इस मूर्ति को लगाया जायगा और शहर के एक मुख्या मार्ग पर भी आनम विवेकानंद रेड्डी की मूर्ति लगायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *