एलजी और डीडीए के पूर्व चैयरमैन कोर्ट स्पष्ट बताए कि पेड़ काटने कि जानकारी कब मिली
INN/New Delhi, @Infodeaofficial
दिल्ली के रिज एरिया में सुप्रीम कोर्ट की इजाज़त के बिना पेड़ो की कटाई मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि LG को पेड़ काटने की जानकारी कब मिली, इसकी तारीख को लेकर डीडीए के चेयरमैन (LG) और डीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष सुभासीष पांडा के जवाब में मतभेद है।
एलजी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में जहाँ यह कहा है कि उन्हें पेड़ काटे जाने के बारे में पता 10 जून को लगा। वही डीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष सुभासीष पांडा की ओर से दाखिल पत्र के मुताबिक उन्होंने 12 अप्रैल को ही LG को इस बारे में सूचना दी थी।
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने एलजी वी के सक्सेना और डीडीए के पूर्व चैयरमैन सुभासीष पांडा को कहा है कि वो हलफनामा दाखिल कर ये स्पष्ट करें कि उन्हें पेड़ काटे जाने की जानकारी कब मिली थी। कोर्ट ने 4नवंबर तक हलफनामा दाखिल करने को कहा अगली सुनवाई 5 नवंबर को होगी।