NTPC और NHPC ने मनाया स्थापना दिवस का स्वर्ण जयंती समारोह
INN/New Delhi, @infodeaofficial
देश की दो अग्रणी ऊर्जा उत्पादन कंपनियां NTPC और NHPC ने दिल्ली में शनिवार को स्थापना दिवस का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया। दोनों कंपनियों की स्थापना 1975 में की गई थीं।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक कॉफी टेबल बुक ‘समथवम’ और बच्चों के लिए कॉमिक बुक ‘जल से ज्योति’ का विमोचन किया। समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा कि ऊर्जा भगवान का स्वरूप है और आगे आने वाले दिनों में इसकी मांग और भी बढ़ने वाली है। ऐसे में ऊर्जा उत्पादन से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए NTPC और NHPC को मिलकर ध्यान देना होगा।
PM मोदी के आव्हान पर दोनों कंपनियों को 2030 तक ग़ैर पारंपरिक स्त्रोतों से 500 GW बिजली का उत्पादन करना है। और NHPC इस दिशा में पूरी लगन से काम कर रही है। इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका दोनों कंपनियों के परिवारजनों ने लुत्फ़ उठाया। NTPC और NHPC का स्वर्ण जयंती समारोह दिल्ली में दोनों कंपनियों की स्थापना 1975 में हुई ।