सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अब मुफ्त मिलेगा मिनरल वाटर डीआरएम नवीन गुलाटी ने किया उद्घाटन

जल ही जीवन है सनातन परंपरा के मुताविक पानी पिलाना पूण्य का काम माना जाता है। ऐसे पुनीत कार्य को चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर प्योर ड्रींकिंग वाटर प्लांट की स्थापना कर राजस्थानी एसोसिएशन ऑफ तमिलनाडु ने इस कथन को सार्थक कर दिखाया है।

 

आईएनएन/चेन्नई,@Infodeaofficial 

ताते चलें कि 5 हजार लिटर क्षमता वाले वाटर प्लांट का उद्घाटन दक्षिण रेलवे के चेन्नई डीविजन के डीआरएम नवीन गुलाटी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन को वल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने को लेकर कई काम किए जा रहे हैं। इसमें एक प्रमुख काम यहां शुद्ध पानी की व्यवस्था होना भी था जो अब राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु की वजह से आज पूरा हो गया।

उन्होंने बताया कि राजस्थानी लोग देश भर में सेवा भावना के लिए जाने जाते हैं और उनका यह सार्थक प्रयास यहां आने-जाने वाले यात्री का प्यास बुझायेगा। इस मौके पर राजस्थानी एसोएिशन ने पेशकश की वह चेन्नई के अलावा एगमोर रेलवे स्टेशन पर भी वाटर प्लांट लगाने की योजना में हैं अगर रेल मंत्रालय उन्हें इसके लिए मदद स्वरुप यह अवसर मुहैया कराए तो हम सेवा के लिए तैयार हैं। इसपर अपनी ओर से प्रतिक्रिया देते हुए डीआर नवीन गुलाटी ने कहा कि वह एगमोर स्टेशन पर वाटर प्लांट की स्थापना को लेकर जगह व अन्य जरूरी चिजों पर विचार किया जा रहा है। इनका निकारण होते ही एगमोर स्टेशन पर भी वाटर प्लांट लगाने के लिए अनुमति दे दी जाएगी। 

वही राजस्थानी एसोसिशन के महासचिव ने राजेंद्र जैन ने बताया कि यह वाटर प्लांट जो लगाया गया है वह १२.५ लाख रुपए की लागत से स्थापित किया गया है। इससे पहले भी वह सरकारी व् सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों में स्कूली विद्यार्थियों के लिए शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए वाटर प्लांट लगाते रहे हैं। लेकिन उन्होंने सोचा कि अब एसोसिएशन को अपना दायरा बढ़ाकर अधिकांश संख्या में लाभान्वित होने वाले ऐसे योजना पर ध्यान देना का है।

इसलिए चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा शुरू की गई है। इस मौके पर राजस्थानी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मेहता, महासचिव राजेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष जयंतीलाल डी. तलेसरा, चंद्रप्रकाश मालपानी प्रेसिडेंट इलेक्ट, सुरज संकलेचा, चेयरमैन वाटर बूथ, विनोत जैन सहायक चेयरमैन वाटर बूथ, जोनल रेलवे युजर्स कंसलटेंट कमिटि के सदस्य राकेश भंसाली, सदस्य प्रकाश कोठारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *