लाइफसेल ने फेटोमेड की खरीदी पूरी भागीदारी

आईएनएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial 

लाइफसेल इंटरनेशनल इंडिया स्टेमसेल बैकिंग कंपनी फेटोमेड लैबोरेट्रीज को खरीद रही है। गौरतलब है कि पहले इस लैबोरेट्रीज में लाइफसेल कंपनी की 8० प्रतिशत हिस्सेदारी जो अब 100 प्रतिशत हो गई है।

अधिग्रहण की यह प्रक्रिया इस साल के अंत तक पूरी कर ली जाएगी। फोटोमेड लैबोरेट्रीज की स्थापना वर्ष 2013 में डा. श्रीधर मायावन और आशिया फातिमा ने की थी।

इस अधिग्रहन के बारे में लाइफसेल के प्रबंध निदेशक मयूर अभय ने बताया कि फेटोमेड लैबोरेट्रीज के पूर्ण अधिग्रहण का उद्देश्य मां और बच्चे निदान सेवाओं के माध्यम से  लाइफसेल कंपनी के स्टेमसेल बैकिंग व्यवसाय को बढ़ाना है।

उन्होंने बताया कि भारत में सबसे ज्यादा संख्या में क्रोमोसोमल डिसआडर्स के साथ बच्चो का जन्म होता है।

शुरूआती दिनों में इसके लक्षण पकड़ पाना काफी मुश्किल होता है। इस अधिग्रहण के साथ लाइफसेल मां और बच्चों के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विस्तार करने की योजना में है।

कंपनी वर्ष 2016 में फेटोमेड के कंट्रोलिंग शेयर खरीदकर देशभर में पेरेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट लांच किया। पिछले दो साल में यहां जांच के लिए आने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है जो कि 100 प्रतिशत की वृद्धि है।

इस मौके पर फेटोमेड लैबोरेट्रीज के संस्थापक और निदेशक ने कहा कि इस अधिग्रहण के साथ हम एक नए क्षेत्र में प्रवेश कर रहें है। इससे हमारे ग्राहकों को नई तकनीक की मदद से काफी फायदा मिलेगा। 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *