कोई भी संघ किसी भी उद्योग के लिए हृदय के समान है, हृदय जैसे शरीर के अन्य भागों में रक्त प्रवाहित करती हैं। संघ किसी भी उद्योग को सामुहिक रूप से मजबूती प्रदान करता है। हमारी आत्मा हमे जिस प्रकार से सकारात्मक संकेत देती है उसी प्रकार संघ पूरे उद्योग में एक सजीव उर्जा पैदा करता है ताकि चुनौतियों का सामना किया जा सके।
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
साउथ इंडिया हायर परचेज एसोसिएशन (सिहपा) ने थाउजेंड लाइट स्थित रानी सीतै हॉल में अपने स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन हाल ही में किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने यह कहा।
उन्होंने स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हर समाज राष्ट्र निर्माण में अपनी एक अहम भुमिका निभाता है। उद्योग से कई लोगों को रोजगार मिलता है और इन रोजगार से कई परिवार चलते हैं।
एक कार्मशियल वाहन छह से आठ लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार देती है तो पांच से छह लोगों को अपरोक्ष रूप से। भारत सरकार इसलिए सड़कों को बेहतर करने पर तीव्र गति से काम कर रही हैै।
सिहपा परिवहन के उद्योग को बढ़ाने में अपनी ओर से महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एच. राजा, सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक टी.टी. श्रीनिवासराघवन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उमेश रेवांकर एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन हायर परचेज एसोसिएशन के अध्यक्ष टी. आर. आच्छा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
कार्यक्रम में साउथ इंडिया हायर परचेज एसोसिएशन के सदस्य एवं वित्तपोषण उद्योग के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित भी किया गया। एसोसिएशन के 50 साल पूरे होने पर आयोजित इस समारोह के अध्यक्ष उगमराज मेहता ने एसोसिएशन का इतिहास प्रस्तुत किया।
Leave a Reply